पशु चारा बिक रहा दोगुना दाम परः ओमवीर सिंह राघव
देहरादून। लॉकडउान के चलते राजधनी में भूसा संकट गहरा गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमवीर सिंह राघव ने बताया कि भूसे के वाहनों को नही आने दिया जा रहा है जिससे मवेशियों पर संकट गहरा गया है।
चन्द्रबनी निवासी भाजपा नेता ओमवीर सिंह राघव ने उत्तराखंड हेड लाइंस समाचार पत्र को बताया कि शहर के तमाम भूसा स्टोरों पर भूसे के दाम दोगुने हो गए हैं। उन्होंने कहा जिससे पशुपालक पर्याप्त मात्रा में में भूसा नही खरीद पा रहे हैं। ऐसे में मवेशियों को भरपूर खाना नही मिल रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमवीर सिंह राघव ने बताया भूसा का दोगुना दाम बढ़ गया है। उन्होंने कहा इस बाबात भूसा स्टोर से जब रेट बढ़ने का कारण पूछा गया तो उसने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह भूसे के ट्रक खड़े हो रखे हैं। श्री ओमवीर सिंह राघव ने पुलिस प्रशसान से मांग की है कि पशु चारा भी आवश्यक वस्तुआें में शामिल है इसलिए पशुआहार की गाड़ियों को आने जाने दिया जाय।