हल्द्वानी-उत्तराखंड
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान लोगों को राशन की संकट ना हो प्रशासन के निर्देश पर खाद्य विभाग अगले तीन महीनों के लिए राशन की दुकानों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रहा है संभागीय खाद्य विभाग कुमाऊं मंडल अप्रैल माह का राशन पूर्व में ही राशन की दुकानों को सप्लाई कर चुका है जबकि, अब मई और जून का खदान सप्लाई करने जा रहा है। मंडल के 6 जिलों से खाद्य विभाग के पास दो लाख दस हजार कुंतल चावल और एक लाख साठ हजार कुंतल चावल की मांग की गई है.
वहीं, संभागीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर, शासन के निर्देश पर मई और जून महीने के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जानी है, जबकि अप्रैल महीने का खाद्यान्न पहले ही भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में जिले में किसी तरह का खदान्न संकट पैदा नहीं होने दिया जाएगा