चन्द्रबनी गौतमकुण्ड में बाबा बालकनाथ मंदिर में ध्वजारोहण

देहरादून। चन्द्रबनी गौतमकुण्ड में बाबा बालकनाथ मंदिर में ध्वजारोहण किया गया।
मंदिर के महंत हेमराज महाराज के सान्ध्यि में मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। बाबा की आरती में सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया। इस अवसर  पर मंदिर के महंत हेमराज महाराज ने मंदिर की महत्ता बताई। 
इस अवसर पर नगर निगम के  महापौर सुनील उनियाल गामा ने सभी भक्तों को ’शुभकामनाऐं दी। इस बार बाबा बालकनाथ जी का झंडा लाने का ’शौभाग्य अजय शिकरी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने प्रसाद किया।






कार्यक्र्म में चन्द्रबनी के पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला, भारूवाला के पार्षद राजेश परमार, पूजा सुब्बा, रविन्द्र कुमार, श्रीमती माधुरी थापा, नीतू ठाकुर,; विनय लाल, रामपाल सिंह राठौर, मदन सिंह, अनिल ढकाल, साजन सिंह रावत, दिनेश कोठारी, आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।